देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 12 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 24 चोरी की गई गाड़ियां बरामद की हैं. यह अभियान क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों को देखते हुए चलाया गया था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने गुरुवार को बताया कि एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) और द्वारका के विभिन्न थानों – डाबरी, मोहन गार्डन, उत्तम नगर और सेक्टर-23 की संयुक्त कार्रवाई से यह सफलता मिली है.
डाबरी थाना क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उत्तम नगर निवासी केतन सिंह (24) और रुद्र (18) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के कब्जे से छह मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. केतन के खिलाफ वाहन चोरी के नौ मामले पहले से दर्ज हैं.
मोहन गार्डन पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में अमित (27), चंदन (23) और अमन (22) को गिरफ्तार किया. तीनों पर पहले से लूट, सेंधमारी और झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं. उनके पास से चार मोटरसाइकिलें और एक स्कूटर बरामद हुआ.
द्वारका की AATS टीम ने दो प्रमुख मामलों को सुलझाया. पहले मामले में आदतन अपराधी रॉबर्ट (42), जिस पर पहले से 34 मामले दर्ज हैं, और उसके साथी रवि (34), जो हत्या जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहा है, उसे गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दो वैन और चार दो-पहिया वाहन बरामद किए गए.
दूसरे मामले में रोहिणी सेक्टर-5 के निवासी रमन (56) और उसके बेटे सागर (31) को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया गया. ये गिरोह चोरी की गई गाड़ियां मेरठ में बेचता था. उत्तम नगर में रात्रि गश्त के दौरान नवादा-हस्तसाल रोड पर संदिग्ध बाइक सवार संदीप (24) को पीछा कर पकड़ा गया. उसकी बाइक चोरी की निकली.
पूछताछ में दो और बाइकें बरामद हुईं. संदीप पर पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. सेक्टर-23 पुलिस ने शाहरुख (28) और दीपक सिंह (28) को भी गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर पहले से झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं. इनके पास से दो स्कूटर बरामद किए गए हैं.