scorecardresearch
 

होम लोन के नाम पर पूर्वी दिल्‍ली में 100 करोड़ की ठगी

पूर्वी दिल्ली में 100 करोड़ से भी ज्यादा रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी करने वाला यह गैंग मकान के लोन के नाम पर बैंक से करोड़ों रुपये का लोन लेकर फरार हो जाता.

Advertisement
X

पूर्वी दिल्ली में 100 करोड़ से भी ज्यादा रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी करने वाला यह गैंग मकान के लोन के नाम पर बैंक से करोड़ों रुपये का लोन लेकर फरार हो जाता था. पुलिस ने गैंग के मुखिया संजीव दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक इस गैंग से जुड़े लोग पहले तो मकान किराए पर लेते थे और उसके नकली कागजात बनाकर बैंकों से करोड़ों रुपये का लोन लेकर फरार हो जाते थे. गैंग से जुड़े लोग बैंक और अधिकारीयों की मिलीभगत से ठगी करते थे.

हाल ही में एक मामला विवेक विहार का है. यहां इस गैंग के सचिन भारद्वाज और संजय शर्मा ने मकान के दो फ्लोर 94 हजार रुपये मे किराए पर लिए और पहले एक फ्लैट को अपने नाम कराया और फिर पीएनबी बैंक से 75 लाख का लोन ले लिया.

जैसे इसकी जानकारी मकान मालिक को लगी तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन मे वो फ्लैट पर पहुंचे. मकान मालिक ने पूरी जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित ने जब इस बारे में पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत की तो गैंग के लीडर को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement