देश की बहादुर बेटी 'निर्भया' आज हमारे बीच भले ही न हो लेकिन उसकी यादें हमारे दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगी. शुक्रवार को वसंत विहार गैंगरेप पीड़िता 'निर्भया' पर बनी फिल्म 'तारा' रिलीज हो रही है.
दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में इस फिल्म की नायिका रेखा राणा मीडिया से मुखातिब हुई. उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपने अनुभव बांटे. उनका कहना था की ये फिल्म आज के समाज की मानसिकता दर्शाती है. इसमें एक औरत की समाज में मजबूरी और उसका संघर्ष दिखाया गया है.
रेखा राणा इस फिल्म को करने के बाद काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'आज के दौर में महिलाओं को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ये इस फिल्म में दर्शाया गया है.' ये फिल्म अब तक कई अवॉर्ड भी जीत चुकी है. यानी ये फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को चुनौती देने के लिए तैयार है.