scorecardresearch
 
Advertisement
दिल्ली

'अब MCD में भी केजरीवाल...', चुनाव जीतने के बाद AAP कार्यकर्ताओं ने मनाया जोरदार जश्न

MCD में आप की जीत
  • 1/13

दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया है. एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में 134 सीटें अपने नाम की हैं, वहीं बीजेपी को सिर्फ 104 से संतुष्ट करना पड़ा.

MCD में आप की जीत
  • 2/13

शुरुआत में जरूर माना जा रहा था कि मुकाबला काफी काटे का चल रहा है. एक समय तो बीजेपी रेस में आगे भी निकल गई थी. लेकिन दोपहर तक साफ हो गया कि इस बार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की झांड़ू अच्छे से चली है और बीजेपी को धूल चटाई गई.

MCD में आप की जीत
  • 3/13

एमसीडी चुनाव में मिली इस जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया है. हर तरफ उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. कहीं पर ढोल की आवाज पर डांस किया जा रहा है तो कहीं पर मिठाई खिला जीत का जश्न मन रहा है.

Advertisement
MCD में आप की जीत
  • 4/13

जीते हुए पार्षद तो आप दफ्तर के बाहर जश्न मना ही रहे हैं, उनके साथ कई समर्थक भी जमकर थिरक रहे हैं. बड़ी बात ये है कि बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी आप की इस जीत में शामिल हुए हैं.

MCD में आप की जीत
  • 5/13

सिर्फ इलाके अलग हैं, लेकिन आप कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. जरा इस फोटो में देखिए कैसे ये युवा खुशी से झूम रहा है. सभी इस बात से खुश हैं कि 15 साल बाद अरविंद केजरीवाल को एमसीडी में भी काम करने का मौका मिला है.

MCD में आप की जीत
  • 6/13

आम आदमी पार्टी को मिली इस जीत पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी खुशी जाहिर की है. उनकी तरफ से एक जोरदार भाषण के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया था.

MCD में आप की जीत
  • 7/13

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इतनी बड़ी जीत के लिए वे दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहते हैं. दिल्ली के लोगों का शुक्रिया कि उन्होंने अपने बेटे भाई को इस लायक समझा कि नगर निगम की ज़िम्मेदारी दी.

MCD में आप की जीत
  • 8/13

केजरीवाल ने आगे कहा कि जितने उम्मीदवार जीते हैं सभी को बधाई, AAP के नेताओं को बधाई, बीजेपी के नेताओं को बधाई, कांग्रेस के नेताओं को बधाई, निर्दलीय को बधाई. और जो हारे हैं वो निराश न हो दिल्ली को सुन्दर बनाने में उनकी भी मदद लेंगे.

MCD में आप की जीत
  • 9/13

केजरीवाल ने कहा कि बस राजनीति आज तक थी, चुनाव जीतने के लिए हमें जो करना था वो कर लिया, अब हम सबलोग मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे. मैं बीजेपी से भी सहयोग लूंगा और कांग्रेस से भी सहयोग लूंगा.

Advertisement
MCD में आप की जीत
  • 10/13

संबोधन में सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि दिल्ली के लोगों ने मैसेज दिया है कि बिजली, पानी, सड़क ठीक करने से वोट मिलते हैं. आज दिल्ली में इसी वजह से चौथी बार जीता गया.

MCD में आप की जीत
  • 11/13

अब एक तरफ अरविंद केजरीवाल की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया, तो दूसरी तरफ वो तस्वीरें भी सामने आईं जहां पर लोग केजरीवाल की फोटो को ही मिठाई खिलाते दिख गए.

MCD में आप की जीत
  • 12/13

अभी के लिए आप के इस जश्न से बीजेपी के घेरे में मायूसी है. पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता अब सिर्फ इस बात पर संतुष्टि जाहिर कर रहे हैं कि पार्टी ने 100 सीटों से ज्यादा जीती हैं.

MCD में आप की जीत
  • 13/13

अब बीजेपी केजरीवाल की इस बढ़ती लोकप्रियता से परेशान हो रही है, लेकिन जमीन पर आप की जीत के बाद कई बच्चे भी केजरीवाल के रूप में जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस बच्चे की तस्वीर काफी वायरल है.

Advertisement
Advertisement