scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में CRPF जवानों की बस पर नक्सलियों का हमला, 2 शहीद, 28 घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छतीसगढ़ दौरे से पहले बीजापुर में नक्सलियों ने सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया है. इस ब्लास्ट में बीजापुर का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी के दौरे से पहले नक्सलियों की साजिश
पीएम मोदी के दौरे से पहले नक्सलियों की साजिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छतीसगढ़ दौरे से पहले बीजापुर में नक्सलियों ने सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया है. इस ब्लास्ट में बीजापुर का मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया. नक्सलियों ने जवानों की बस में धमाका किया है. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 28 घायल हो गए हैं.

नक्सलियों ने दो IED बमों के जरिए ब्लास्ट किए. जिसके बाद CRPF के 85 बटालियन और नक्सलियों के बीच फायरिंग होने लगी. नक्सलियों ने इस वारदात को बीजापुर के महादेव घाटी और चिन्नाबोडकेल के बीच अंजाम दिया.

मिल रही जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की इस विस्फोट के जरिये जवानों को उड़ाने की साजिश थी, लेकिन नाकाम हो गई. जिसके बाद नक्सलियों और जवानों के बीच गोलीबारी हुई. हालांकि नक्सलियों की सभी कोशिशें नाकाम हो गईं.

दरअसल पीएम मोदी 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. खबर है कि 14 अप्रैल को जांगला में प्रधानमंत्री से पेयजल की समस्या को लेकर यहां के 40 परिवार मुलाकात करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि भीम राव अंबेडकर जयंती के मौके पर पीएम बीजापुर के दो अलग-अलग जगहों पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे. बीजापुर में माओ‌वादी हिंसा से प्रभावित परिवार के लोगों से मुलाकात करने के साथ ही एक सभा को भी संबोधित करेंगे.

Advertisement
Advertisement