scorecardresearch
 

रामनिवास होंगे छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने विशेष पुलिस महानिदेशक रामनिवास को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने विशेष पुलिस महानिदेशक रामनिवास को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है.

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1982 बैच के अधिकारी रामनिवास को छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया है. रामनिवास वर्तमान पुलिस महानिदेशक अनिल एम. नवानी का स्थान लेंगे, जो 30 नवम्बर को सेवानिवृत हो रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि गृह विभाग द्वारा सोमवार शाम मंत्रालय से जारी यह आदेश 30 नवम्बर 2012 को अपराह्न से प्रभावशील होगा. रामनिवास वर्तमान में विशेष पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल एवं नक्सल आपरेशन के पद पर पदस्थ हैं.

रामनिवास राज्य में पिछले लंबे समय से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल आपरेशन) के पद पर भी रहे हैं. नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में उनके नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ कई सफल अभियान भी चलाया गया है.

Advertisement
Advertisement