छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में अब पत्रकारों के खिलाफ पर्चा जारी किए जाने का मामला सामने आया है. प्रतिबंधित नक्सल संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की ओर से पर्चा जारी कर पत्रकारों को धमकी दी गई है. कथित रूप से नक्सलियों की ओर से जारी किए गए पर्चे में बीजापुर जिले के 15 पत्रकारों के नाम हैं.
नक्सलियों की ओर से जारी पर्चे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ कार्यकर्ताओं के भी नाम हैं. नक्सलियों की बस्तर डिवीजन कमेटी की ओर से जारी धमकी भरे पत्र को लेकर पत्रकारों में भारी रोष है. बीजापुर में इसे लेकर पत्रकारों की एक बैठक भी हुई जिसमें नक्सलियों की ओर से जारी इस पत्र की निंदा की गई.
पत्रकारों ने नक्सल संगठन से ये अपील भी की है कि दो दिन में संगठन ये साफ करे कि यह पर्चा उनकी ओर से जारी किया गया है या यह किसी शरारती तत्व की करतूत है. पत्रकारों ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान करते हुए कहा है कि वे रविवार 6 फरवरी को भोपालपट्टनम ब्लॉक मुख्यालय में एक दिन के सांकेतिक धरना-प्रदर्शन का भी ऐलान किया है.
नक्सल संगठन की केंद्रीय कमेटी से मिलने जाएगा डेलिगेशन
पत्रकारों का एक डेलिगेशन नक्सल संगठन की केंद्रीय कमेटी से मिलने जाएगा. पत्रकारों के डेलिगेशन में बीजापुर के साथ ही दंतेवाड़ा और सुकमा के पत्रकार भी शामिल रहेंगे. पत्रकारों का कहना है कि दक्षिण बस्तर में पत्रकारिता के लिए माहौल अनुकूल नहीं है. कभी सरकार, कभी पुलिस तो कभी नक्सली पत्रकारों को निशाना बना रहे हैं.
(रिपोर्ट- धर्मेंद्र महापात्रा)