scorecardresearch
 

CRPF ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, घर पर छुट्टी बिताकर लौटा था बीजापुर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ कांस्टेबल पप्पू यादव ने मिंगाचल कैंप में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह बिहार से छुट्टी से लौटे थे. आत्महत्या के कारण की जांच जारी है.

Advertisement
X
CRPF ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली (Photo: Representational image)
CRPF ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली (Photo: Representational image)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. उसने अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर जान दे दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना नैमेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीआरपीएफ की 22वीं बटालियन के मिंगाचल कैंप में सुबह-सुबह हुई.

अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल पप्पू यादव ने कैंप में अपनी सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. उन्होंने बताया कि बिहार के भोजपुर जिले के ठकुरी गांव के निवासी यादव छुट्टी से लौटने के बाद मंगलवार को ही ड्यूटी पर आए थे.

अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा यह कदम उठाने के पीछे के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर उनके पैतृक स्थान भेज दिया जाएगा. 

Advertisement

बताते चलें कि बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां  सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या कर ली हो. छत्तीसगढ़ विधानसभा के हाल ही में संपन्न मानसून सत्र में भी सरकार ने बताया कि 2019 से 15 जून, 2025 के बीच राज्य में 177 सुरक्षाकर्मियों ने आत्महत्या की है. इनमें से 26 जवान सीआरपीएफ के थे, जो नक्सल विरोधी अभियानों के लिए दक्षिण छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर तैनात है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement