छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बाल-बाल बचे. सुकमा से लौटते हुए हवा में अचानक उनके जान पर बन आई थी. उड़ते हुए हेलीकॉप्टर में किसी तकनीकी खराबी की वजह से लोग घबरा गए थे.
जमीन से 4000 फीट ऊपर आई हेलीकॉप्टर में खराबी
जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त हेलीकॉप्टर जमीन से चार हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. तकनीकी खराबी के बाद हेलीकॉप्टर अचानक हिलकर 150 फीट नीचे उड़ने लगा. पायलट की सूझ-बूझ से आखिरकार मामले को संभाल लिया गया. बड़ा हादसा टलने से सबने चैन की सांस ली.
Visuals of the helicopter which was carrying CM Chhattisgarh Raman Singh and faced a technical snag. pic.twitter.com/51eoYTZm6g
— ANI (@ANI_news) February 29, 2016