scorecardresearch
 

अब विस्फोटक सामग्री लाने-ले जाने से इनकार कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के आदिवासी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादियों को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने जा रहे तेलंगाना के चार व्यक्तियों को मरईगुड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी कभी ऑटो में सवार होकर तो कभी बाइक से विस्फोटक सामग्री का परिवहन करते थे.

Advertisement
X
विस्फोटक सामग्री
विस्फोटक सामग्री

जब छत्तीसगढ़ी आदिवासी समुदाय के नौजवानों ने नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने से अपने हाथ खड़े कर दिए तो उन्होंने तेलंगाना से अपने साथियों को बुला लिया. उन्हें विस्फोटक सामग्री खासतौर पर  कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर और ट्रांसमीटर मुहैया कराने के एवज में मोटी रकम देने का वायदा किया. किसी को शक ना हो इसके लिए ये कुरियर मैन बाइक पर सवार होकर जंगल में दाखिल होते हैं और गांव कूचों में पनाह लेते हैं. चिन्हित स्थान पर सामग्री छोड़ने के बाद कुरियर मैन वापस अपने अगले पड़ाव के लिए निकल जाते हैं.

विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल आमतौर पर बारूदी सुरंगें बिछाने और प्रेशर बम बनाने और उसके विस्फोट के लिए इस्तेमाल होता है. जंगल में दाखिल होने वाले बड़े परिवहन वाहनों, कार, जीप और बसों पर सामान्यतः पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगाहें रहती हैं. लेकिन बाइक सवार राहगीरों पर किसी का ध्यान नहीं जाता. नक्सली दल इसी दांवपेंच के चलते पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की आंखों में धूल झोंक रहे थे. लेकिन उनकी इस चालाकी का भी अब पर्दाफाश हो चूका है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के सुकमा में माओवादियों को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने जा रहे तेलंगाना के चार व्यक्तियों को मरईगुड़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी कभी ऑटो में सवार होकर तो कभी बाइक से विस्फोटक सामग्री का परिवहन करते थे.

पुलिस के मुताबिक माओवादी कमांडर हरिभूषण व रमन्ना के कहने पर एक युवक तेलंगाना से ऑटो में विस्फोटक सामग्री भरकर गोलापल्ली की ओर आ रहा था. ऑटो के पीछे उसके साथ अन्य तीन लोग बाइक से आ रहे थे. ये तीनों विस्फोटक सामग्री की सुरक्षा में लगे हुए थे. इनका इरादा एक स्थान विशेष पर रुक कर उस विस्फोटक सामग्री को अपनी-अपनी बाइक पर रखकर अलग-अलग स्थानों में पहुंचाना था. स्थानीय ग्रामीणों ने विस्फोटकों की सूचना सुरक्षबलों को दी थी.

पुलिस ने तेलंगाना से छत्तीसगढ़ की ओर आने वाले रास्तों में कड़ा पहरा बैठा दिया. जैसे ही संदेही व्यक्ति उनकी नजरों में आए पुलिस ने मरईगुड़ा के पोटा केबिन के पास से सभी को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों में सुरेश कुमार, के. श्रीनू, नक्का अनिल कुमार और कोमरन अर्जुन शामिल हैं. इनके पास से भारी मात्रा में कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर और ट्रांसमीटर बरामद किया गया है. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद चारों आरोपियों को जिला कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement