scorecardresearch
 

अपने ही अंतिम संस्कार में पहुंच गया ‘मरा हुआ’ युवक, घर में लाश के सामने मचा था रोना धोना

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जिस युवक के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, वह अचानक जिंदा घर लौट आया. पुलिस ने कुएं से मिले शव को उसी युवक का समझकर परिवार को सौंप दिया था. अब युवक के जिंदा लौटने के बाद पुलिस दफनाए गए शव की पहचान दोबारा कराने की तैयारी में जुटी है.

Advertisement
X
अपने ही अंतिम संस्कार में पहुंच गया ‘मरा हुआ’ युवक  (Photo: ITG)
अपने ही अंतिम संस्कार में पहुंच गया ‘मरा हुआ’ युवक (Photo: ITG)

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र से एक अविश्वसनीय मामला सामने आया है. यहां जिस युवक की मौत के बाद उसका क्रियाकर्म चल रहा था, वही युवक अचानक जिंदा घर लौट आया. उसे देखकर परिजन और ग्रामीण दंग रह गए. मामला अब पुलिस के लिए भी पहेली बन गया है.

दरअसल, बीते शनिवार को मानपुर क्षेत्र के एक कुएं में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. पुलिस ने आसपास के इलाकों में शव की पहचान के लिए सूचना भेजी. इस दौरान चंदरपुर (ढुंढरा) निवासी पुरषोत्तम के परिजनों को जब यह जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. क्योंकि पुरषोत्तम दो दिन पहले गायब हो गया था और उसकी तलाश जारी थी. ऐसे में परिवार ने उस शव को अपने बेटे का मान लिया.

परिजनों ने शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया और मर्ग कायम कर शव को दफनाया गया. घर में शोक और क्रियाकर्म का माहौल था, रिश्तेदार जुटे हुए थे.

तभी रिश्तेदारों ने बताया कि पुरषोत्तम तो जिंदा उनके घर पर मौजूद है. पहले तो किसी को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब युवक सचमुच सामने आया, तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी हैरत में पड़ गए कि आखिर वो शव किसका था जिसे उन्होंने दफना दिया.
 
अब पुलिस के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. वह पहले से बंद फाइल को दोबारा खोलकर जांच शुरू करने जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मृतक के कपड़े और अन्य सामग्री सुरक्षित रखी गई हैं. इन्हीं के आधार पर अज्ञात शव की पहचान कराई जाएगी.

Advertisement

पुलिस ने कहा है कि अगर परिवार चाहे तो कब्र से शव को बाहर निकालकर डीएनए जांच कराई जा सकती है ताकि वास्तविक पहचान स्पष्ट हो सके. यह घटना अब पूरे सूरजपुर जिले में चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि यह न केवल पुलिस की जांच पर सवाल उठाती है, बल्कि पहचान की प्रक्रिया में हुई लापरवाही को भी उजागर करती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement