कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड बढ़ गई है. हर तरफ रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मारामारी मची हुई है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है. एक मेडिकल स्टोर के बाहर करीब सैकड़ों की संख्या में लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए लाइन लगाए हुए हैं.
लाइन में लगे एक शख्स ने कहा कि मैं बुधवार सुबह से ही लाइन में हूं, मेरे मरीज को 6 इंजेक्शन की जरूरत है, लेकिन यहां सिर्फ एक रेमडेसिविर इंजेक्शन दिया जा रहा है. सभी लोगों की हालत एक जैसी ही है. कई लोग 24 घंटे से अधिक समय से लाइन में लगे हुए हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही इंजेक्शन दिया जा रहा है, जबकि जरूरत अधिक की है.
इंजेक्शन की तस्करी करने वाले तीन गिरफ्तार
कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग भी काफी बढ़ गई है. आलम ये है कि इसकी कमी पड़ने लगी है. इसी का फायदा उठाकर तीन तस्कर रेमडेसिविर की तस्करी करते थे और उन्हें मनमाने दामों पर बेचते थे. यूपी एसटीएफ ने इंजेक्शन की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
रेमडेसिविर के 265 इंजेक्शन बरामद
यूपी एसटीएफ को सूचना मिली कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पड़ने के बाद तस्कर एक्टिव हो गए हैं और इसकी तस्करी कर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. इनपुट के आधार पर यूपी एसटीएफ की टीम कानपुर के किदवई नगर पहुंची. थोड़ी ही देर में वहां ये तीनों तस्कर भी पहुंच गए. एसटीएफ ने तीनों को धर लिया. तस्करों के पास से रेमडेसिविर के 265 इंजेक्शन मिले हैं.