scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: IAS को पीटने चप्पल लेकर दौड़ पड़ी महिला जिला पंचायत अध्यक्ष

गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा था कि महिला अफसर की चप्पलों से पिटाई की कोशिश कर रही थी. इस दौरान मौके पर मौजूद एक पुलिस कर्मी IAS अफसर को बचाने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
X
महिला को रोकने की कोशिश करता पुलिस कर्मी.
महिला को रोकने की कोशिश करता पुलिस कर्मी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफसर और महिला ने एक दूसरे के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया
  • महिला ने कहा- अफसर ने गाली दी, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में आईएएस (IAS) अफसर ने महिला जिला पंचायत अध्यक्ष पर चप्पल से मारने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. मुंगेली जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (SP) से शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने भी पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि IAS अफसर ने उन्हें गालियां देते हुए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस से एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है.
 
दरअसल, गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहा था कि महिला अफसर की चप्पलों से पिटाई की कोशिश कर रही थी. इस दौरान मौके पर मौजूद एक पुलिस कर्मी IAS अफसर को बचाने की कोशिश कर रहा था. 2017 बैच के IAS अफसर रोहित व्यास ने अपनी शिकायत में कहा कि महिला और उनके पति ने उन पर कुछ कार्यों को मंजूरी नहीं देने का आरोप लगाया. जब उन्होंने कार्यों की स्थिति से दोनों को अवगत कराया तो वे आक्रामक हो गए. व्यास ने आरोप लगाया कि वे चैंबर से बाहर चले  गए, इसी दौरान जिला परिषद अध्यक्ष हाथ में चप्पल लेकर उनके पीछे आई और पिटाई की कोशिश की. 

महिला ने अपनी शिकायत में क्या कहा...

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि गुरुवार दोपहर वह अपने पति के साथ व्यास से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचीं. यहां वे कुछ लंबित कार्यों पर चर्चा कर रही थीं. इसी दौरान अधिकारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. 

 

Advertisement
Advertisement