छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में 6 नक्सली मारे गए हैं. बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. पुलिस के मुताबिक यह मुठभेड़ जगदलपुर से लगे तिरिया माचकोट के जंगलों में हुई है.मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
दूसरी तरफ 25 जुलाई को बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ तीन नक्सली मारे गए थे. औरंगाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने IANS को बताया था, पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक दस्ता सतनदिया गांव के पास इकट्ठा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस ने संयुक्त रूप से उस क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था.
Maharashtra: 6 naxals, carrying a total reward of Rs 32.50 Lakh on their head, surrendered before Gadchiroli police today. pic.twitter.com/esVXggCkfo
— ANI (@ANI) July 27, 2019
बिहार के औरंगाबाद में पुलिस को देखते ही नक्सली गोलीबारी करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड में तीन नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया था.
औरंगाबाद के सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) राजेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण नक्सली पीछे हट गए. क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. मृतक नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने घटनास्थल से कई हथियार बरामद किए हैं, जिसमें एक एके-47, तीन इंसास राइफल भी शामिल हैं.