scorecardresearch
 

कोरोनाः पत्रकारों के इलाज पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति करेगी छत्तीसगढ़ सरकार, मौत पर 5 लाख की सहायता

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना से दिवंगत हुए मीडियाकर्मी के आश्रित परिजनों को छत्तीसगढ सरकार पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. जिस मीडियाकर्मी ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती होकर अपना उपचार कराया है, उस खर्च की प्रतिपूर्ति भी राज्य सरकार करेगी.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (फाइल फोटोः पीटीआई)
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर किया ऐलान
  • पत्रकारों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का फैसला

कोरोना वायरस की महामारी के कारण कई पत्रकारों की भी मौत हुई है. कई पत्रकार अस्पतालों में जीवन की जंग लड़ रहे हैं तो कुछ की मौत भी हो चुकी है. अब पत्रकारों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. कोरोना संक्रमित पत्रकारों के इलाज पर हुए खर्च की छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिपूर्ति करेगी. साथ ही मौत की स्थिति में पत्रकार के परिजनों को सरकार ने पांच लाख रुपये का आर्थिक सहयोग देने का ऐलान भी किया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह ऐलान किया है. भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना से दिवंगत हुए मीडियाकर्मी के आश्रित परिजनों को छत्तीसगढ सरकार पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने यह भी कहा है कि जिस मीडियाकर्मी ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती होकर अपना उपचार कराया है, उस खर्च की प्रतिपूर्ति भी राज्य सरकार करेगी.

छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान हिंदी पत्रकारिता दिवस के ठीक एक दिन बाद आया है. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से मरने वाले पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान करने का ऐलान किया था. यूपी सरकार ने पिछले साल कोरोना के कारण जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को भी पांच लाख रुपये की सहयोग राशि दी थी.

Advertisement

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने अध्यापक से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों और पत्रकारों तक, हर वर्ग के लोगों को अपना शिकार बनाया है. हालांकि, अब कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ती दिख रही है. हर रोज सामने आ रहे नए मामलों में भी गिरावट आई है.

 

Advertisement
Advertisement