छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को 28 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. दंतेवाड़ा के चिकपल इलाके में स्थित नए पुलिस कैंप में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें से एक पर 2 लाख रुपये का इनाम था. जबकि तीन अन्य पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
Chhattisgarh: 28 naxals surrendered at the new police camp in Dantewada's Chikpal area, today. One of them had a reward of Rs 2 lakhs on his head, while three of them had a reward of Rs 1 lakh each on their heads. pic.twitter.com/tnjFSa3eWC
— ANI (@ANI) October 20, 2019
मुठभेड़ में इनामी नक्सल हुआ था ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में 8 अक्टूबर को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी नक्सली मारा गया था. इस दौरान पुलिस का एक जवान भी शहीद हुआ था. नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, कटे कल्याण क्षेत्र में डीआरपी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान तुमकपाल क्षेत्र के पीटेपाल के जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी थी.
मारे गए नक्सली पर था 8 लाख का इनाम
दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक नक्सली मारा गया था. मारे गए नक्सली की पहचान आठ लाख रुपये के इनामी देवा मुचाकी के तौर पर हुई थी. नक्सली के पास से हथियार भी बरामद किए गए थे.