छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शुक्रवार को कांग्रेस की मशाल रैली में आठ कार्यकर्ता झुलस गए. यह हादसा संजय बाजार के पास हुआ. यह रैली कांग्रेस भवन से शुरू होकर शहीद स्मारक की ओर जा रही थी. इस दौरान रैली में हाथ में मशाल थामे दो युवक चल रहे थे. इस बीच आग में आठ कार्यकर्ता झुलस गए. पुलिस वालों ने यह आग बुझाई.
इस आग में दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अब उन्हें रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली छोड़कर महारानी अस्पताल के बाहर जुट गए. सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के विरोध में कांग्रेस ने इस रैली का आयोजन किया था.