scorecardresearch
 

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची राजधानी एक्सप्रेस, ड्राइवर की सतर्कता से टला हादसा

जायजा लेने के बाद पता पड़ा कि जनरेटर कार के नीचे लगा फ्यूज टैंक डैमेज हो गया है. इसके आलावा प्रेशर पाइप भी पूरी तरह से टूटा नजर आया. यही नहीं किसी नुकीली वस्तु के टकराने से ऐसी कोच बी 3 और बी 10 भी डैमेज था.

Advertisement
X
राजधानी एक्सप्रेस
राजधानी एक्सप्रेस

नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक आने वाली 12442 राजधानी एक्सप्रेस भी गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. यह ट्रेन नागपुर से रायपुर की ओर रवाना हुई थी. लगभग 55 किमी का सफर तय करने के बाद अचानक ड्राइवर को जोरदार झटके का एहसास हुआ.

फ्यूल टैंक फूटा, प्रेशर पाइप टूटा

सतर्कता बरतते हुए ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी रोक दी. जायजा लेने के बाद पता पड़ा कि जनरेटर कार के नीचे लगा फ्यूज टैंक डैमेज हो गया है. इसके आलावा प्रेशर पाइप भी पूरी तरह से टूटा नजर आया. यही नहीं किसी नुकीली वस्तु के टकराने से ऐसी कोच बी 3 और बी 10 भी डैमेज था. फ्यूल टैंक डैमेज होने के वजह से तेजी से तेल का रिसाव हो रहा था. इस घटना की जानकारी नागपुर और रायपुर रेल मंडल को दी गई.

Advertisement

सूचना मिलने के बाद लोको इंस्पेक्टर और मैकेनिकल टीम मौके पर भेजी गई. करीब दो घंटे तक यह ट्रेन तारासा और रेवलाल स्टेशन के बीच खड़ी रही. डैमेज कंट्रोल होने के बाद इस ट्रेन को रायपुर के लिए रवाना किया गया.

ड्राइवर की सतर्कता से टला हादसा

रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल ने पूरी तहकीकात के बाद स्थाई सुधार के लिए राजधानी एक्सप्रेस को कोचिंग डिपो में भेजा. बताया जा रहा है कि ड्राइवर के समझ के चलते राजधानी एक्सप्रेस किसी बड़े हादसे से बच गई. 

Advertisement
Advertisement