scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: कलेक्टर ने लगाया सरकारी कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर बैन

जिला कलेक्टर के आदेश में कहा गया है कि अगर इस आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो संबंधित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बिजापुर जिला कलेक्टर केडी कुंजम ने आदेश जारी किया है कि सरकारी कर्मचारी भड़कीले कपड़े दफ्तर पहन कर न आएं, अगर ऐसा कोई कर्मचारी आदेश के बाद करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

बीजापुर कलेक्टर की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस अवधि के दौरान सामान्य वेशभूषा के स्थान पर टी-शर्ट, जींस और भड़कीले रंग वाले कपड़े पहन कर आते हैं. नियम के हिसाब से ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो सादगीपूर्ण हों.

आदेश में कहा गया है कि चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी अपने निर्धारित ड्रेस में नहीं दफ्तर आ रहे हैं. जबकि उन्हें इसके लिए अतिरिक्त ड्रेस और धुलाई भत्ता मिलता है. ऐसा व्यवहार गलत है इसलिए आदेश जारी किया जाता है कि सभी शासकीय अधिकारी औऱ कर्मचारी भविष्य में भी शालीन कपड़े पहनकर कार्यालय में उपस्थित रहेंगे.

Advertisement

वहीं इस आदेश में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को कहा गया है कि वे अपने नियत गणवेश में ही कार्यालय में उपस्थित हों.

आदेश में यह भी कहा गया है अगर इस आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो संबंधित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement