छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले (Chhattisgarh Raigarh) में जंगली हाथियों (wild elephants) ने दो महिलाओं को कुचलकर मार डाला. यहां गांव में चार हाथी घुस गए थे. इसके बाद उत्पात मचाते हुए हाथियों ने एक परिवार पर हमला कर दिया. उस समय सभी सो रहे थे. वहीं कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. एक वन अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
एजेंसी के अनुसार, वन अधिकारी ने कहा कि मंगलवार देर रात करीब चार हाथी कापू वन क्षेत्र के चिखलपानी गांव में घुस गए. गांव में घुसकर हाथियों (wild elephants) ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान गांव में हाथियों ने 70 वर्षीय इंजोरी बाई और उनके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. जिस वक्त हाथियों ने हमला किया, उस समय ये सभी लोग अपनी झोपड़ी में सो रहे थे.
अधिकारी ने कहा कि हाथियों के हमले से महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई. वहीं छतासराय गांव में अपने घर में सो रही 30 वर्षीय सबीना बाई की हाथियों के झुंड के हमले में मौत हो गई थी. सबीना का पति किसी तरह बच गया.
मृतकों के परिजन को दी गई सहायता राशि
अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजन को 25-25 हजार रुपये की प्रारंभिक राहत राशि दी गई है. शेष मुआवजा उचित औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दे दिया जाएगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ के उत्तर में घने जंगल हैं, जिसमें सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिले शामिल हैं. यहां पूर्व में मानव-हाथी संघर्ष की कई घटनाएं देखी गई हैं.