छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सिंगनमड़गु और केडवाल के बीच ये मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने एक शव भी बरामद किया है.
सर्च ऑपरेशन के बाद जवानों ने एक महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल अभी भी इस इलाके में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. वहीं सुरक्षाकर्मी जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.
Chhattisgarh: Body of one female naxal with .303 rifle recovered after an encounter between security forces&naxals in Singhanmadgu area in Sukma. It was a joint operation conducted by District Reserve Guard (DRG), Special Task Force (STF) & Commando Battalion for Resolute Action.
— ANI (@ANI) December 19, 2019
नवंबर में भी हुई मुठभेड़
इससे पहले भी सुकमा में कई बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली है. नवंबर के महीने में भी सुकमा में मुठभेड़ देखी गई थी. छत्तीसगढ़ के सुकमा में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड्स (डीआरजी) और पुलिस ने एक एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को मार गिराया था. यह एनकाउंटर सुकमा के बुर्कापाल के पास हुआ. इस एनकाउंटर में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था.