महात्मा गांधी के विचारों और संदेशों को लोगों तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज रायपुर में मौन प्रदर्शन करेगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत अन्य कांग्रेस नेता शामिल होंगे. इस संबंध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से गुरुवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी गई.
ट्वीट में रायपुर कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी एक चिट्ठी भी लगाई गई जिसमें 'गांधी हमारे अभिमान' कार्यक्रम की जानकारी दी गई है. चिट्ठी में लिखा है कि गांधी मैदान स्थित पुराने कांग्रेस भवन में मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. कांग्रेस नेता गांधी प्रतिमा के सामने सुबह साढ़े दस बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक मौन प्रदर्शन में शामिल होंगे. इस दौरान गांधीजी के मूल्यों में आस्था प्रकट करते हुए उनके संदेशों और विचारों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.
गांधी हमारे अभिमान. 🇮🇳 pic.twitter.com/cQ5J2DDhBk
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 30, 2021
दरअसल, रायपुर में कुछ दिन पहले हुए एक धर्म संसद में धर्म गुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे. उन्होंने गांधीजी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना भी की थी. इसके बाद गुरुवार को धर्म गुरु को मध्यप्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. धर्म गुरु की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सरकार आमने-सामने भी आ गई.
कालीचरण ने कहा था कि इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के जरिए राष्ट्र पर कब्जा करना है. हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्ज कर लिया था. उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने राजनीति के जरिए बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था.... मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि उन्होंने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या की.