scorecardresearch
 

रायपुर शहर की बसों में अब 'तीसरी नजर'

छत्तीसगढ़ की राजधानी की सिटी बसों की निगरानी अब 'तीसरी नजर' यानी सीसीटीवी कैमरे करेंगे. इसके लिए राजधानी में चल रही 65 सिटी बसों में कैमरे लगाने का कार्य शुरू हो गया है.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ की राजधानी की सिटी बसों की निगरानी अब 'तीसरी नजर' यानी सीसीटीवी कैमरे करेंगे. इसके लिए राजधानी में चल रही 65 सिटी बसों में कैमरे लगाने का कार्य शुरू हो गया है.

अभी नया रायपुर के लिए मुफ्त में चल रही सात सिटी बसों में कैमरे लगाए गए हैं. जल्द ही बाकी बसों में भी कैमरे लगा दिए जाएंगे. ये कैमरे पाकिटमारों पर नजर रखेंगे तथा लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वालों को भी आसानी से पकड़ा जा सकेगा. कैमरों की रिकार्डिंग एक माह तक सुरक्षित रखी जाएगी. एक कैमरे की लागत 15 हजार रुपये है. कैमरे लगने के बाद प्रत्येक यात्रियों की गतिविधियां कैमरे में दर्ज होंगी.

इसके लिए आमानाका डिपो में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. निगम अधिकारियों के मुताबिक, निजी कंपनी को कैमरे लगाने के लिए दो लाख रुपये एडवांस दिए गए हैं. नया रायपुर की तरफ मुफ्त चल रही सात बसों में कैमरे लग चुके हैं. अप्रैल के अंत तक 30 गाड़ियों में कैमरे लगाए जाने हैं. कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी सारी बसों पर नजर रखेंगे.

Advertisement

महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर अगर कोई पुरुष बैठेगा तो कंडक्टर के पास कंट्रोल रूम से तुरंत एसएमएस आ जाएगा. आम तौर पर बस में भीड़भाड़ के दौरान पाकिटमारी होती है. इस परियोजना पर पांच करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान है. प्रत्येक बस स्टॉप पर यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल चार्जिंग पाइंट भी लगाए जाएंगे. बस की प्रतीक्षा करने के दौरान यात्री अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement