भला कोई पति इतना निर्दयी भी हो सकता है कि बच्चा जनने के बाद उसकी पत्नी अस्पताल में नाजुक हालत में हो और वह उसे छोड़कर भाग जाए. छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय राजनांदगांव के जिला अस्पताल में नाजुक हालत में पत्नी को छोड़कर पति भाग निकला.
मामला यह है कि एक मां ने पुत्र को जन्म दिया. जन्म देने के बाद मां की हालत अचानक ही गंभीर हो गई. उस समय उसको अपने पति की जरूरत थी तो पति मौत से जूझती हुई पत्नी को छोड़कर हॉस्पिटल से भाग गया.
बाद में पत्नी की मौत हो गई. दो मासूम सहित मृत पत्नी को पति जिला अस्पताल में छोड़कर भाग गया. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.