scorecardresearch
 

बलौदाबाजार-भाटापारा में गिरी आसमानी बिजली, 7 लोगों की मौत, 3 लोग झुलसे

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा में आसमानी बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब जान गंवाने वाले लोग एक खेत में काम कर रहे थे और बारिश होने पर एक तालाब के पास इकट्ठे हो गए थे. इसी दौरान आसमानी बिजली इन पर गिर गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग जख्मी हो गए. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि बलौदाबाजार भाटापारा जिले में आसमानी बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई.

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम मोहतारा गांव में हुई जब हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक खेत में काम कर रहे थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये लोग भारी बारिश के बीच अपने खेत के पास एक तालाब के किनारे इकट्ठा हुए थे और इसी दौरान बिजली गिर गई.

हादसे में मरने वालों की पहचान मुकेश (20), टंकर साहू (30), संतोष साहू (40), थानेश्वर साहू ( 18), पोखराज विश्वकर्मा (38), देव दास (22) और विजय साहू (23) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो दिनों पहले दंतेवाड़ा में भी हुई थी दो लोगों की मौत

बता दें कि अभी दो दिनों पहले दंतेवाड़ा जिले में अर्धसैनिक बल के एक नक्सल विरोधी प्रशिक्षण केंद्र पर बिजली गिरने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की मौत हो गई थी.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया था कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई जब जिले के बारसूर पुलिस थाना क्षेत्र में एक प्रशिक्षण सत्र चल रहा था. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के कांस्टेबल महेंद्र कुमार और एस सहुआत आलम बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 

अधिकारी ने कहा कि दोनों को एम्बुलेंस में दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया और जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि कुमार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले थे, जबकि आलम झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि उनके परिवारों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement