छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने 16 साल की लड़की को कथित तौर पर दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसके साथ रेप भी किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस अपराध में आरोपी की मां ने भी उसका साथ दिया था. पुलिस अब आरोपी मां की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. उन्होंने बताया कि पेंड्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 दिसंबर की शाम को 27 साल के आरोपी ने लड़की को घर छोड़ने की पेशकश करने के बाद कथिततौर पर उसका अपहरण कर लिया था.
अपने घर ले जाकर बनाया बंधक, फिर की हैवानियत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की को आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर पास के जंगल में ले गया. फिर वहां से उसे अपने घर ले गया, जहां उसे बंधक बना लिया. इसके बाद अगले दो दिनों तक उसके साथ रेप किया.
अधिकारी ने कहा कि आरोपी की मां ने भी कथित तौर पर इस अपराध में उसका साथ दिया. आरोपी के साथ मिलकर मां ने भी पीड़िता के साथ मारपीट की और उसे गांव के बाहरी इलाके में एक तालाब के पास बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए.
पीड़िता के पिता ने अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बात की जानकारी किसी तरह से पीड़ित लड़की के पिता को मिली. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में बेसुध पड़ी अपनी बच्ची को उठाकर 23 दिसंबर को उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.
इसके बाद पिता ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में रेप की धारा 376, अपहरण के लिए 363, जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए 323, आपराधिक धमकी देने के लिए धारा 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी को 29 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसकी मां की तलाश में दबिश दी जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.