बिहार में सृजन घोटाले के मामले में आयकर विभाग की एक टीम ने गुरुवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के यहां स्थित आवास पर छापेमारी की.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने रेखा मोदी के पटना के एस पी वर्मा रोड स्थित सरस्वती अपार्टमेंट स्थित उनके आवास में दोपहर के बाद छापेमारी की. आरोप है कि रेखा मोदी ने सृजन स्वयंसेवी संचालकों से आभूषणों की खरीदारी करने का आरोप है.
हालांकि, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एकबार फिर रेखा मोदी से किसी प्रकार के संबंधों को नकारा है. मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा, "रेखा मोदी मेरे दूर की चचेरी बहन है, मेरा उसके साथ कोई व्यापार या वित्तीय संबंध नहीं है. वह कई आपराधिक मामलों में शामिल है. एक मामले में उसने मेरा नाम भी घसीटा है. पिछले 10 सालों में उससे मुलाकात नहीं हुई है." सुशील मोदी इससे पहले भी रेखा से अपने संबंधों को नकारते रहे हैं.
Rekha Modi is my distant cousion.I don’t have any business or financial connection with her.She is involved in many criminal & civil cases with her https://t.co/wb27COhM3a one of such case she has dragged my name also.I have not met her in last 10 yrs.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 6, 2018
इस बीच राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस छापेमारी को लेकर एकबार फिर सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा, "सृजन घोटाले में मेरे खुलासे के बाद सुशील मोदी को बचाने के लिए उनकी बहन के घर आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है."
ईमानदारी का चोला ओढ़े उपमुख्यमंत्री से पूछों इनके खज़ानामंत्री रहते बिहार के खज़ाने का 2 हज़ार 500 करोड़ रू कैसे लूटा गया?
दूसरों पर ख़ुलासे का ढोंग रच अफ़वाह मियाँ जी अपना काला पाप छुपाने की कोशिश कर रहे थे। वित्तमंत्री बनने के इनके भाई-बहनों ने 10 हज़ार करोड़ की संपति बनाई है। https://t.co/aBsQgiuSJk
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 6, 2018
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि असली गुनाहगार सुशील मोदी हैं, उनके वित्तमंत्री रहते ही बिहार के वित्तीय बजट का करोड़ों रुपये लुटाए गए. मोदी ने ही सृजन संस्था के खाते से अपनी बहन के खाते में करोड़ों रुपये ट्रांसफर करवाया है. तेजस्वी बोले कि इसमें सिर्फ सुशील मोदी ही नहीं बल्कि नीतीश कुमार भी फंसेंगे.
बता दें कि भागलपुर जिले के कई सरकारी खातों का पैसा स्वयंसेवी संस्था 'सृजन महिला विकास सहयोग समिति' के खाते में रखा जा रहा था. एक सरकारी चेक के बाउंस होने के बाद इस मामले का भंडाफोड़ हुआ, अगस्त, 2017 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की सिफारिश की. इस मामले में अब तक 14 मामले दर्ज किए गए हैं.