scorecardresearch
 

इथेनॉल का हब बना बिहार, अब टेक्सटाइल में भी हब बनाने के लिए ला रहे नई पॉलिसी- मंत्री शाहनवाज हुसैन

समस्तीपुर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बिहार इथेनॉल का हब बन गया है. अब हम टेक्सटाइल पॉलिसी बना रहे है ताकि जल्द ही बिहार इथेनॉल के हब के साथ-साथ टेक्सटाइल का भी हब बन जाए.

Advertisement
X
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिहार में नई टेक्सटाइल पॉलिसी आएगी
  • बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन का बयान
  • 'इथेनॉल का हब बना बिहार, अब टेक्सटाइल का बनेगा केंद्र'

बिहार में टेक्सटाइल उद्योग का हब बनाने के लिए जल्द ही एक नई टेक्सटाइल पॉलिसी आने वाली है. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन जल्द ही टेक्सटाइल पॉलिसी लाने वाले हैं. समस्तीपुर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार इथेनॉल का हब बन गया है. अब हम टेक्सटाइल पॉलिसी बना रहे है ताकि जल्द ही बिहार इथेनॉल के हब के साथ-साथ टेक्सटाइल का भी हब बन जाए.

'नया कुर्ता-पायजामा संभालकर रखिए', मोदी कैबिनेट में सुशील मोदी को नहीं मिली जगह तो तेज प्रताप ने कसा तंज

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार में उद्योगपतियों का विश्वास बढ़ा है. जिसका नतीजा है कि बिहार में 34 हजार करोड़ का निवेश आया है. पिछले तीन महीने में सिर्फ इथेनॉल के क्षेत्र में 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश बिहार में हुआ है. अब बिहार में जिंदल ग्रुप, एस्सार ग्रुप और माइक्रोमैक्स जैसी बड़ी कंपनियों के अलावा बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स आ रहे हैं. इन कम्पनियों ने बिहार में इन्वेस्टमेंट करने लिए उद्योग विभाग में प्रस्ताव दिया है.

मंत्री शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन का राज है, यहां माहौल बहुत अच्छा बना है. रोड बिजली पानी के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है. जिसकी वजह से लोगों का विश्वास इस सरकार पर बढ़ा है.

Advertisement

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योग का जाल बिछाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में बिहार में कितने उद्योग आते हैं और कितने बिहारवासियों को रोजगार के माध्यम से लाभ मिल पाता है.

 

Advertisement
Advertisement