कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आगे बढ़कर विपक्ष की एकता का प्रयास तेज़ करना चाहिए. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का यह कहना है.
आजतक से बातचीत में पूर्व राज्यसभा सांसद त्यागी ने कहा, 'राहुल गांधी के द्वारा किए गए प्रयासों की हम सराहना करते हैं. नीतीश कुमार ने भी राहुल जी को संबोधित करते हुए पहले ही कहा था कि उनको आगे बढ़कर विपक्षी एकता के प्रयास तेज करने चाहिए. आज हम फिर यह बात दोहरा देना चाहते हैं कि मंदसौर का आंदोलन जहां पर छूट गया था, उस धारा को पकड़कर राहुल गांधी को फिर से देशभर में किसान आंदोलन को तेज करने चाहिए और सभी राजनीतिक दलों से तालमेल करने का प्रयास करें चाहिए. इतना ही नहीं राहुल गांधी को मॉब लिंचिंग के मसले पर भी समुचे विपक्ष के नेताओं को लेकर उनको जुनैद और अन्य लोगों के घर जाना चाहिए.उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और पहले दिन से ही हम कह रहे हैं कि कांग्रेस ही वो धुरी है, जिस पर विपक्षी एकता बन सकती है. हमारा सहयोग हमेशा राहुल गांधी और उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए रहेगा. किसान आंदोलन को लेकर किए गए हर काम मैं जनता दल भी उनका साथ देगी.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार की वकालत करते-करते नीतीश कुमार ने एनडीए के उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान कर दिया. 2019 में विपक्षी एकता की शुरुआती तैयारी ही दरक गई. बिहार में लालू और कांग्रेस के समर्थन से चल रही महागठबंधन की सरकार पर खतरा दिखने लगा. राहुल गांधी छुट्टियां मनाने के लिए विदेश गए थे. राहुल के विदेश में रहते समय ही नीतीश के बदले रुख के चलते नीतीश और कांग्रेस में तनाव बढ़ गया था. राहुल ने लौटते ही रिश्ते सामान्य करने की कवायद शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक राहुल अपने दूत के ज़रिए नीतीश तक संदेश पहुंचा चुके हैं.