scorecardresearch
 

PM मोदी के बिहार दौरे से पहले चढ़ा राजनीतिक पारा, तेज हुई बयानबाजी

सरकार ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है. इसी वजह से विपक्ष बयानबाजी कर रहा है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ बाढ़ प्रभावितों की मदद करने में जुटी हुई है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे से पहले ही बिहार में राजनीतिक पारा चढ़ चुका है और पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार में आई बाढ़ की विभीषिका पर चर्चा करने के लिए आरजेडी ने गुरुवार को विधानसभा के अंदर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग रखी जिसे सरकार ने ठुकरा दिया.

आरजेडी के विधायकों ने सदन के अंदर जमकर हंगामा किया. जिसके बाद स्पीकर को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. आरजेडी नेता और पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती थी कि बिहार में आई भीषण बाढ़, जिसमें डेढ़ करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं और जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. उसको लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया जाए और सदन के अंदर चर्चा हो लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि बाढ़ प्रभावितों की मदद करने में सरकार पूरी तरीके से विफल रही है.

Advertisement

हालांकि, सरकार ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है. इसी वजह से विपक्ष बयानबाजी कर रहा है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ बाढ़ प्रभावितों की मदद करने में जुटी हुई है. नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 26 अगस्त को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे तो उसके बाद संभव है कि वह प्रभावित लोगों के लिए विशेष राहत की घोषणा करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर हो रही राजनीति पर भी नंदकिशोर ने कहा कि आरजेडी बाढ़ पीड़ितों को छोड़कर अपनी महारैली की तैयारी में छुट्टी है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को सुबह 11:00 बजे दिल्ली से पूर्णिया पहुंचेंगे. जिसके बाद वह सीमांचल क्षेत्र के वाले बाढ़ प्रभावित जिले पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज का हवाई दौरा करेंगे. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री पटना आएंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार के मंत्रियों के साथ बाढ़ के हालात को लेकर चर्चा करेंगे. इस मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास, एक, अणे मार्ग जाएंगे. जहां नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे. भोज के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली वापस लौट जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement