'आजतक' द्वारा बिहार के परीक्षा परिणाम और छात्रों के उत्तर पुस्तिका मुल्यांकन की सच्चाई सामने लाने वाले स्टिंग को देखने के बाद बिहार का प्रशासन जाग गया है. इंटर की कॉपी जांच मामले में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली ललिता चौधरी के पॉर्लर पर पुलिस का छापा पड़ा है. जानकारी के अनुसार ललिता चौधरी से एसडीएम पूछताछ कर रहे हैं. जहां उन्होंने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को खारिज कर दिया है.
आपको बता दें कि 'आजतक' ने बुधवार शाम एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाया था, जिसमें ललिता चौधरी का नाम सामने आया था. कागज पर ललिता चौधरी वैशाली केन्द्रीय इंटर कॉलेज की टीचर हैं. लेकिन इनका असली काम है ब्यूटी पॉर्लर चलाना.
जी हां, मैडम ब्यूटी पार्लर चलाती हैं, जो उससे वक्त बचा तो बिहार के बच्चों की तकदीर लिखती हैं. ललिता चौधरी ने खुद कबूल किया कि इन्होंने कक्षा का कभी मुंह नहीं देखा, लेकिन हिंदी की रोजाना 50 कॉपियां जांचीं.
'आजतक' के स्टिंग में ललिता जैसे कई और झोल नजर आए जिन्होंने बिहार बोर्ड के परीक्षा परिणामों की पोल खोल कर रख दी. इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आंनद किशोर ने टिप्पणी करते कहा कहा, "हमने 'आजतक' में चले इस स्टिंग कि जांच कराई. जिसमें पाया गया कि ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ललिता चौधरी पोस्ट ग्रेजुएट हैं और वो मानक के मुताबिक कॉपी की जांच कर सकती हैं."
आनंद किशोर का कहना है कि वित्त रहित शिक्षकों से कॉपी की जांच पहले भी होता रहा है. उन्होंने कहा कि कई जगहों से कई माध्यमों से शिकायत आई थी उनकी जांच संबंधित जिलाधिकारियों से कराई गई लेकिन कहीं गड़बड़ी नहीं मिली.
आनंद किशोर ने यह भी बताया कि बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं था कि नंबर कम दिए जाएं. उन्होंने कहा कि आगे भी यदि कोई शिकायत आएगी तो बोर्ड जांच के लिए तैयार है.
'आजतक' का स्टिंग देखने के लिए क्लिक करें