नीतीश चौथी बार बने बिहार के CM, प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भी दी बधाई
नीतीश कुमार ने चौथी बार बिहार की कमान संभाल ली है. रविवार को राजभवन में आयोजित समारोह में बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने नीतीश को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.
नीतीश कुमार ने चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल ली है. रविवार को राजभवन में आयोजित समारोह में बिहार के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने नीतीश को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी सहित कई बड़े नेता मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार को चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.
Congratulations & best wishes to Shri Nitish Kumar on being sworn-in as Bihar CM.
नीतीश कैबिनेट के 22 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. इन 22 मंत्रियों में से 20 मंत्री वो हैं जिन्होंने मांझी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था और 2 वो मंत्री हैं जिन्हे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने निष्कासित कर दिया था. मंत्रियों की संख्या को लेकर अब तक कयास ही लगाए जा रहे थे.
नीनीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा सहित पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और INLD नेता अभय चौटाला ने भी शिरकत की. नीतीश ने समारोह में पहुंचे सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया.
नीतीश ने कांग्रेस को भी सरकार में शामिल होने का ऑफर दिया था. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विश्वासमत हासिल करने के बाद सरकार में शामिल हो सकती है.
बता दें कि नीतीश कुमार को 11 मार्च को बिहार विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना है. इसी दिन बिहार विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होगा.
नीतीश के कैबिनेट में शामिल हुए ये मंत्री:
विजय कुमार चौधरी
विजेंद्र प्रसाद यादव
रमई राम
दामोदर राउत
नरेंद्र नारायण यादव
पीके शाही
श्याम रजक
अवधेश कुशवाहा
लेसी सिंह
दुलाल चंद गोस्वामी
राजीन रंजन उर्फ लल्लन सिंह
श्रवण कुमार
रामलखन राम रमण
रामधनी सिंह
जय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह
जावेद इकबाल अंसारी
बीमा भारती
रंजू गीता
वैद्यनाथ सहनी
विनोद सिंह यादव
नौशाद आलम