scorecardresearch
 

बिहार CM नीतीश कुमार ने जयप्रभा मेदांता अस्पताल का किया उद्घाटन, कम दाम में होगा गरीबों का इलाज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में जयप्रभा मेदांता अस्पताल का उद्घाटन किया. इस मौके पर मेदांता के संस्थापक डॉ नरेश त्रेहान भी मौजूद थे.

Advertisement
X
अस्पताल का उद्घाटन करते नीतीश कुमार
अस्पताल का उद्घाटन करते नीतीश कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पटना में जयप्रभा मेदांता अस्पताल का उद्घाटन
  • गरीबों और सरकारी कर्मचारियों का इलाज सस्ते दर पर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में जयप्रभा मेदांता अस्पताल का उद्घाटन किया. इस मौके पर मेदांता के संस्थापक डॉ नरेश त्रेहान भी मौजूद थे. बिहार सरकार से तय एग्रीमेंट के मुताबिक इस अस्पताल में गरीबों और सरकारी कर्मचारियों का इलाज सस्ते दर पर होगा. सरकार ने 2006 में ये जमीन मेदांता को दी थी. अस्पताल अब पूरी तरह तैयार हुआ. हालांकि, जेपी के सपने के मुताबिक इस जगह पर कैंसर का अस्पताल बनना था. 1979 में उसकी शुरुआत भी हुई लेकिन अस्पताल कभी नहीं बन पाया. 

मुख्यमंत्री नीतीश ने डॉ. त्रेहान से कैंसर इलाज की सुविधा जल्द देने का आग्रह किया क्योंकि इस अस्पताल के खुलने से अब एक ही छत के नीचे तमाम तरह की चिकित्सीय सुविधा मिलेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के कंकड़बाग में जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ किया.

पटना में जयप्रकाश नारायण और उनकी पत्नी प्रभावती के नाम पर एक ट्रस्ट की स्थापना की गई थी. इस ट्रस्ट ने करीब 7 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था, लेकिन इस जमीन पर कभी अस्पताल नहीं बन पाया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस जमीन का उपयोग अस्पताल के रुप में करने के लिए जमीन को सरकार के कब्जे में लेकर मेदांता को दे दिया. इस पर बिहार में काफी विरोध हुआ था.

जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हृदय से लेकर अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज आसानी से हो जाएगा और बिहार के लोगों के लिए बड़ी राहत होगी. उन्हें इलाज के लिए अब महानगरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इस मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया. हालांकि 19 सितंबर 2020 को  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के OPD का उद्घाटन किया था, लेकिन तब तक सभी संसाधन पूरी तरह से काम नहीं कर रहे थे लेकिन कोरोना काल में संक्रमितों का इलाज यहाँ किया जा रहा था.

Advertisement

अब जयप्रभा मेदांता अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस अस्पताल में तय नियम के मुताबिक गरीब लोगों को इलाज में 25 प्रतिशत कम दर पर इलाज होगा. उन्होंने मेदांता के संस्थापक नरेश त्रेहान से आग्रह किया कि अस्पताल में कैंसर का इलाज जल्दी से जल्दी शुरू करे ताकि जेपी के सपने को पूरा किया जा सके.

 

Advertisement
Advertisement