बिहार के बेगूसराय में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कुंभी गांव में एक शख्स को कथित तौर पर रोककर उसका धर्म पूछा गया और फिर गोली मार दी गई. पीड़ित की पहचान फेरी लगाने वाले मोहम्मद कासिम (30) के तौर पर हुई है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. रोजी-रोटी कमाने के लिए कासिम डिटर्जेंट बेचने का काम करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कासिम अपनी आपबीती सुना रहे हैं.
बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाने के इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान राजीव यादव के तौर पर हुई है. वीडियो में कासिम ने बताया कि वह बिजनेस के सिलसिले में कुंभी गांव गए थे. तभी उन्हें रोककर हमलावर ने उनका नाम और धर्म पूछा. जब नाम बताया तो वह शख्स बोला कि तुम मुसलमान हो. यहां क्या कर रहे हो, तुम्हें तो पाकिस्तान जाना चाहिए. इसके बाद उसने अपनी पिस्तौल से गोली चला दी, जो कासिम की पीठ पर लगी.
One more hate crime against Muslim.
A Muslim Hawker shot at in Begusarai, Bihar
Some guy asked his name, he said "Mohd Qasim" then perpetrator said " BC tu yaha kya kar raha hai, tujhe to Pakistan mein hona chahiye" and shot fire on him.
This is Modi's Hindu Rashtra 2.0 pic.twitter.com/rpZTfQ9EvI
— Md Asif Khan آصِف (@imMAK02) May 26, 2019
कासिम ने यह भी बताया कि हमलावर की पिस्तौल में एक ही गोली थी. जैसे ही वह गोलियां भरने लगा वह जान बचाकर भाग गए. कासिम का आरोप है कि जब उनपर हमला हुआ, उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे, लेकिन कोई भी उनकी मदद करने और हमलावर से निपटने नहीं आया.
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी राजीव यादव की खोजबीन की जा रही है. बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कन्हैया कुमार ने इस बारे में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''बेगूसराय में एक मुस्लिम फेरीवाले को पाकिस्तान जाने की बात कहते हुए गोली मार दी गई. इस तरह के अपराधों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे तमाम नेता व उनके राग दरबारी दोषी हैं जो सियासी फायदों के लिए दिन-रात नफरत फैलाते हैं. अपराधियों को सजा दिलाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.''