अफसरशाही का आरोप लगाकर इस्तीफे की पेशकश करने वाले जेडीयू मंत्री मदन सहनी को अब बीजेपी मंत्री नीरज सिंह बबलू का साथ मिला है. नीरज बबलू ने कहा कि मदन सहनी ने जो आरोप लगाया है, मुख्यमंत्री को उसपर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, ''कोई भी मंत्री विकास के कामों को लेकर चिंतित रहता है, उसे अधिकारियों का सपोर्ट मिलना चाहिए. अधिकारियों को बयानबाजी से बचना चाहिए. वोट मांगने नेता जाते हैं, तो काम के बारे में भी वही ब्रीफ करेंगे.''
विभागों में अफसरशाही के आरोप पर नीरज सिंह ने कहा कि हर जगह कुछ परेशानी होती है, हम लड़कर ठीक कर लेते हैं, कुछ जगह ठीक नहीं हो पाता होगा. ऐसा कुछ नहीं है, थोड़ी मिसअंडरस्टैंडिंग है, जिसको ठीक करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: बिहार: अफसरशाही वाले बयान पर भिड़े मंत्री, साहनी बोले- जीवेश अपनी सीमा में रहें
दो फाड़ में नजर आ रही बिहार सरकार
बिहार में अफसरशाही को लेकर पूरी सरकार फिलहाल दो फाड़ में नजर आ रही है. मदन सहनी के आरोप लगाते ही उन्हें जीतन राम मांझी का साथ मिला, उधर बीजेपी विधायक ने भी मंत्रियों पर आरोप लगाए.
इसके बाद जीवेश मिश्रा ने इन आरोपों का बचाव किया और कहा कि कोई अफसरशाही नहीं है, जिस पर मदन सहनी खासे नाराज हो गए. और अब नीरज बबलू, जिन्होंने दबी जुबान में ही सही, यह स्वीकार किया है कि अफसरों और मंत्रियों के बीच सबकुछ सही नहीं है.