25 फरवरी को पूर्णिया में महागठबंधन की महारैली है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रैली को वर्चुअली संबोधित करने का अनुरोध करेंगे.
पिछले दिसंबर में सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद हाल ही में राजद सुप्रीमो भारत लौट आए हैं. मंगलवार को सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद के भाषण से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.
25 फरवरी को पूर्णिया में रैली
उन्होंने कहा कि हमारे नेता और पार्टी सुप्रीमो लालू यादव अपनी किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद भारत लौट आए हैं. चूंकि, वह महागठबंधन की पूर्णिया रैली में शारीरिक रूप से शामिल नहीं हो सकते हैं, हम उनसे अनुरोध करेंगे कि वे कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करें या पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के लिए एक वीडियो संदेश भेजें. सत्तारूढ़ महागठबंधन जिसमें सात दल शामिल हैं, 25 फरवरी को पूर्णिया में अपनी रैली के लिए पूरी तैयारी कर रहा है.
सिंह ने कहा कि रैली की तैयारी चल रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव सहित सभी सात दलों के वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि हम भाजपा के असली इरादों को उजागर करना चाहते हैं. बीजेपी झूठे वादों से लोगों को बेवकूफ बना रही है. उन्होंने अब तक केवल सांप्रदायिक हिंसा फैलाई है और अपने कॉर्पोरेट दोस्तों को पैसा बनाने में मदद की है, जबकि गरीब और मध्यम वर्ग के लोग पीड़ित हैं.
उधर, एक नई पारी खेलने जा रहे उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू से अलग होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. उनकी तरफ से लगातार सीएम पर निशाना साधा जा रहा है, महागठबंधन वाली सरकार पर भी कई सवाल दागे गए हैं. इसी कड़ी में आजतक से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के बहाने नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का एक्शन भी आजकल इसी तरीके का हो रहा है. मंत्री परिषद के विस्तार को लेकर जब नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कह दिया कि तेजस्वी यादव से पूछ लीजिए ? इस अधिकार का प्रयोग तेजस्वी यादव करेंगे? मुख्यमंत्री का फैसला अब उपमुख्यमंत्री लेने लगे तो बात साफ है कि नीतीश कुमार की हालत क्या हो गई है. पहले वाले नीतीश कुमार और आज वाले नीतीश कुमार में जमीन आसमान का फर्क है. नीतीश कुमार इतना निचले स्तर पर आकर बात करेंगे किसी को अंदाजा नहीं था.