बिहार के कटिहार जिले के क्वारनटीन सेंटर से 22 प्रवासी मजदूर फरार हो गए हैं. कटिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय के पास बने क्वारनटीन सेंटर से मजदूरों के भागने के बाद शहर में खलबली मच गई. दरअसल, कटिहार के ऋषि भवन में सोमवार को ही प्रवासी मजदूरों को क्वारनटीन के लिए रखा गया था. लेकिन आरोप है कि ज़िला प्रसाशन द्वारा मजदूरों को खाने-पीने जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दी गईं. जिसके बाद मजदूरों ने जमकर हंगामा किया.
क्वारनटीन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का हंगामा सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो पता लगा कि उनके पास खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है. स्थानीय लोगों ने क्वारनटीन सेंटर में मौजूद मजदूरों को अपने घरों से खाने-पीने का सामान लाकर दिया. क्वारनटीन सेंटर में रह रहे लोगों का आरोप है कि 80-85 लोगों को एक साथ रखा गया है. साथ ही खाने-पीने की व्यवस्था ना होने से वो लोग घबराए हुए थे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
क्वारनटीन सेंटर में रह रहे मजदूर बारिश के बीच ताला तोड़कर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने क्वारनटीन सेंटर से भागते लोगों की तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. बता दें कि सरकार की ओर से कहा जाता रहा है कि क्वारनटीन सेंटर में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. हालांकि, सुविधाएं ना होने की वजह से क्वारनटीन सेंटर में इस तरह लोगों का फरार होना सरकार के दावों की पोल खोल रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
क्वारनटीन सेंटर से लोगों के फरार होने की खबर सुनते ही जिलापदाधिकारी कंवल तनुज सहित प्रसाशनिक महकमे के कई अधिकारियों ने क्वारनटीन सेंटर पहुंचकर वारदात का जायजा लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से करीब 20 से 22 लोग फरार हुए हैं. हालांकि, अभी कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है कि कितने मजदूर भागे हैं.
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर फरार मजदूरों का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बिहार के क्वारनटीन केंद्रों की ऐसी दयनीय स्थिति है कि कोई रुकना नहीं चाहता. खाने-पीने की चीजों का घोर अभाव है.
बिहार के क्वॉरेंटाइन केंद्रों की ऐसी दयनीय स्थिति है कि वहाँ कोई रुकना नहीं चाहता। खाने-पीने की चीजों का घोर अभाव है। यह Video कटिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटर का है जहाँ से मज़दूर भाई परेशान होकर भाग गए। https://t.co/mMkwDzWnBO
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 5, 2020
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
फिलहाल भागे हुए मजदूरों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. राजद के युवा महासचिव ने इसे प्रशासन की बड़ी लापरवाही बताते हुए ऋषि भवन की ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की मांग करते हुए फरार लोगों को ढूंढने और दोबारा क्वारनटीन की व्यवस्ता सुनिश्चित करने की मांग की है.