scorecardresearch
 

गया के सांसद को जान से मारने की धमकी

बिहार में गया के सांसद हरि मांझी से अज्ञात अपराधी ने फोन पर 25 लाख रुपये की मांग की है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.

Advertisement
X

बिहार में गया के सांसद हरि मांझी से अज्ञात अपराधी ने फोन पर 25 लाख रुपये की मांग की है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.

सांसद ने सोमवार को बताया कि रविवार की देर शाम जब वह केंदुई गांव में एक तिलक समारोह में थे, तभी उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें गाली-गलौज की गई और कहा गया कि तुम 25 लाख रुपये दे दो, नहीं तो जान से मार देंगे.

उन्होंने जब पूछा कि पैसा कहां देना है तो उसने कहा कि सिकड़िया मोड़ के पास दे आओ. इस दौरान वह व्यक्ति लगातार गोली-गलौज करता रहा और फिर मोबाइल बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.

पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. उस मोबाइल नंबर का भी पता लगाया जा रहा है, जिससे सांसद को धमकी भरा फोन आया.

Advertisement
Advertisement