बिहार के समस्तीपुर जिले में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि भारत को लोग सोने की चिड़िया कहते थे, लेकिन इसे लोग लूटने के लिए आते थे. इतिहास में हम पढ़ते थे कि भारत सोने की चिड़िया थी. मुझे सोने की चिड़िया पसंद नहीं है. अमृतकाल के दौरान आने वाले 25 वर्षो में हमारा देश सोने का शेर बनेगा और पूरे विश्व में दहाड़ मारेगा. राज्यपाल रोसड़ा अनुमंडल के बटहा स्थित सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के रजत जयंती समारोह में बोल रहे थे.
राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश के लोगों को सोने की चिड़िया की परिकल्पना छोड़ देनी चाहिए. अब हमारा देश सोने का शेर बनने वाला है. हमारा देश ऐसा शेर बनेगा कि इसके सामने सब नतमस्तक हो जाएंगे. इस तरह देश को विश्व गुरु बनाने का सपना पूरा हो जाएगा.
डॉ. रामस्वरूप महतो की प्रतिमा का अनवारण किया
इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने डॉ. रामस्वरूप महतो की प्रतिमा का अनवारण और बाल वाटिका भवन का उदघाटन भी किया. राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लेकर हमने कुलपतियों, शिक्षाविदों और बिहार सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर एक रोड मैप तैयार किया है. जल्द ही नई शिक्षा नीति को लागू करने की दिशा में कदम उठाएंगे.
बच्चों ने देशभक्ति पर शानदार प्रस्तुति कर मन मोह लिया
रजत जयंती समारोह में राज्यपाल की मौजूदगी में छात्राओं ने देशभक्ति पर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. छात्राओं सेना के शौर्य को दर्शाते हुए प्रस्तुति दी थी. इस पर राज्यपाल ने भी जमकर तालियां बजाईं.