scorecardresearch
 

तेज प्रताप का वार- कोरोना से लड़ने को तैयार नहीं सरकार, खुद बच्चों को बांटे मास्क-साबुन

बिहार सरकार में मंत्री रहे तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को लोगों से मिल कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने बच्चों को मास्क और साबुन बांटा.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव ने साझा की तस्वीरें
तेज प्रताप यादव ने साझा की तस्वीरें

  • तेज प्रताप यादव का नीतीश सरकार पर वार
  • ‘कोरोना वायरस से लड़ने को तैयार नहीं सरकार’
  • बच्चों को बांटे मास्क और साबुन

कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अलावा राजनीतिक दल भी जागरुकता फैला रहे हैं. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है और राष्ट्रीय जनता दल की ओर से ‘तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार’ कैंपेन चलाया जा रहा है. राज्य के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को इसी कैंपेन के दौरान बच्चों में मास्क और साबुन बांटे. ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके.

शुक्रवार को तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘चमकी से पहले ही त्रस्त हुआ है बिहार, अब कोरोना वायरस से लड़ने को भी तैयार नहीं है सरकार. ‘तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार’ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले एक मुहिम अपने मालिकों (जनता) के लिए. स्लम बस्तियों व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच मास्क और साबुन वितरण किया.’

Advertisement

बता दें कि पिछले साल बिहार में चमकी बुखार का कहर बरपा था, इस दौरान कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. तब राज्य की नीतीश कुमार सरकार की काफी आलोचना हुई थी और राज्य की मेडिकल सुविधा पर सवाल खड़े हुए थे. अब कोरोना वायरस की चुनौतियों को लेकर भी तेज प्रताप यादव और अन्य विपक्षी नेताओं के द्वारा नीतीश सरकार को घेरा जा रहा है.

बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है और उससे पहले तेजस्वी यादव की अगुवाई में RJD पूरे राज्य में यात्रा निकाल रही है. इसी के तहत तेज प्रताप यादव भी अलग-अलग हिस्सों मे जाकर लोगों से मिल रहे हैं.

गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस की दस्तक, ईरान से लौटे कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव

बिहार के गया में मिला था एक केस

गौरतलब है कि बिहार के गया में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मिला था. चीन में पढ़ाई कर लौटे एक छात्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे. उसके बाद व्यक्ति को जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. इसके अलावा उस व्यक्ति के संपर्क में जो भी लोग आए थे, उन्हें भी जांच के दायरे में लाया गया था.

Advertisement
Advertisement