scorecardresearch
 

बिहार: VIP सुप्रीमो ने BJP को याद दिलाया, 2020 में पलट जाता तो नहीं बनती NDA सरकार

वीआईपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा- हमारी पार्टी भी 24 सीटों पर बिहार विधान परिषद चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी. उन्होंने बीजेपी और जेडीयू के सीट बंटवारे पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा- 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अपने आप को कमजोर समझ रही थी इसीलिए वीआईपी के साथ गठबंधन किया गया था.

Advertisement
X
Mukesh Sahani
Mukesh Sahani
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'बीजेपी ने हमें गठबंधन से बाहर किया'
  • 24 सीटों पर बिहार विधान परिषद चुनाव लड़ेगी VIP

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सुप्रीमो मुकेश साहनी ने ऐलान किया कि वह आगामी बिहार विधान परिषद चुनाव में 24 सीट पर बीजेपी और जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करेंगे. वीआईपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा- हमारी पार्टी भी 24 सीटों पर बिहार विधान परिषद चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी. 

बीजेपी पर हमला करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि शनिवार को जिस तरीके से बीजेपी और जेडीयू ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा आपस में कर दिया उससे साफ हो गया कि बीजेपी ने विकासशील इंसान पार्टी को गठबंधन से बाहर निकाल दिया है. मुकेश साहनी ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अपने आप को कमजोर समझ रही थी इसीलिए वीआईपी के साथ गठबंधन किया गया था. उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव में गठबंधन नहीं करके बीजेपी ने वीआईपी को बेइज्जत किया है.

मुकेश साहनी ने कहा “हम 2020 बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ना चाह रहे थे और बीजेपी को गठबंधन के लिए कोई न्योता देने भी नहीं गए थे मगर उन्हें एहसास हुआ कि वह कमजोर हैं इसीलिए उन लोगों ने मेरे साथ गठबंधन किया. आज बीजेपी को लगता है वह लोग मजबूत हैं इसलिए गठबंधन नहीं किया. लोग इसी तरीके से मुझे बेइज्जत करते रहेंगे तो मुझे अपनी दुनिया बनाने की जरूरत है.” 

Advertisement

मुकेश साहनी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं और आगे भी रहेंगें क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि बिहार सरकार में कोई उथल पुथल हो. मुकेश साहनी ने ऐलान किया कि 2024 में लोकसभा चुनाव वीआईपी अपने दम पर लड़ेगी, जिसकी तैयारी पार्टी ने शुरू कर दी है.

वहीं दूसरी तरफ मुकेश साहनी ने यह भी ऐलान किया कि बोंचहा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. उन्होंने कहा- सूरज पूरब के बदले पश्चिम में उग सकता है मगर हमारी पार्टी किसी भी कीमत पर बोंचहा सीट पर चुनाव लड़ेगी.

 

Advertisement
Advertisement