जिस पुलिस के बल पर बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से लागू करने के दावे किए जा रहे हैं. वही पुलिस खुद शराब का सेवन कर रही है. बक्सर के पुलिस लाइन में एक पुलिसकर्मी के बड़े आराम से शराब पीने का वीडियो वायरल हो चुका है. दूसरी तरफ पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी ने गोपालगंज में एक महिला को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने जब पेट्रोलिंग गाड़ी को घेरा तो उस गाड़ी में शराब की बोतल और मुर्गा रखा हुआ था. इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिसकर्मी पार्टी के मूड में थें और उसी मूड में उनसे दुर्घटना हो गई. ग्रामीणों ने घंटों पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए रखा.
पूर्ण शराबबंदी की कोशिश में CM नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में पूर्ण शराबबंदी कायम रखने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं. शराब की तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए नंबर जारी किया गया है. नई पुलिस फोर्स तैयार की जा रही है, लेकिन इन सब के बीच बिहार पुलिस की ये करतूत सामने आई है.
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का हंगामा
गोपालगंज में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी से कुचलकर महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और एनएच 101 को जाम कर दिया. घटना मोहम्मदपुर थाना के मोहम्मदपुर छपरा रोड की है. जिस पेट्रोलिंग गाड़ी से महिला की मौत हुई है. उस गाड़ी पर विदेशी शराब की बोतल और जिंदा मुर्गा पाया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने पेट्रोलिंग गाड़ी पर बैठे पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों के मुताबिक घटना के दौरान पुलिस वालों ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
शराब पीकर गाड़ी चला रहा था ड्राइवर
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे मांझा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के मुताबिक 22 वर्षीय मृतक महिला का नाम किरण देवी था. वह मोहम्मदपुर निवासी विनय पाल की पत्नी थी. जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी तड़के गश्ती लगा रही थी. गाड़ी में बैठे जवानों और ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. इसकी वजह से गाड़ी ने सड़क के किनारे झोपड़ी को ठोकर मार दी, जिससे वहां मौजूद महिला की मौके पर ही मौत हो गई.