scorecardresearch
 

बिहार में मुखिया की गोली मारकर हत्या

बिहार के खगड़िया जिले के परबता प्रखंड क्षेत्र के एक मुखिया की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
X

बिहार के खगड़िया जिले के परबता प्रखंड क्षेत्र के एक मुखिया की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

हत्या की वजह चुनावी रंजिश मानी जा रही है. पुलिस के मुताबिक बैसा ग्राम पंचायत के मुखिया मनोज कुमार चौरसिया सोमवार रात करीब नौ बजे अपने घर के बाहर बैठे हुए थे, इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी.

उन्हें एक गोली लगी, घटना के बाद उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष मनोज के भाई अनिल कुमार की भी हत्या गोली मारकर कर दी गई थी.

उक्त हत्या के मामले में मनोज मुख्य गवाह थे. खगड़िया के पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने मंगलवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Advertisement
Advertisement