बिहार के मधुबनी में इन दिनों दो लड़कियों की खासी चर्चा है. ये दो लड़कियां सामाजिक मर्यादा और रीति-रिवाज को भुलाकर आपस में शादी करना चाहती हैं.
बिहार के पिछड़े जिले में इस तरह का वाकया सुन सभी हैरान हैं. दोनों लड़कियां अलग अलग मजहब की है. नजमा खातून और नीलम कुमारी नाम कि ये दोनों लड़कियां पिछले तीन साल से घर से फरार हैं और पति-पत्नी की तरह रह रही हैं. नीलम के परिवार वालों ने नजमा के परिवारवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस भी इस मामले को लेकर पशोपेश में है.
खत्म हो सकती है धारा 377
गौरतलब है कि केंद्रीय कानून मंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने संकेत दिया था कि आईपीसी की धारा 377 को खत्म किया जा सकता है, जो कि 'अप्राकृतिक सेक्स' को अपराध बनाती है.गौड़ा का बयान पिछले हफ्ते आए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के परिप्रेक्ष्य में आया था. अमेरिकी कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता दी थी.
विचार के बाद ही निर्णय
हालांकि गौड़ा ने कहा था कि इस मसले पर जो भी निर्णय होगा वह व्यापक विचार विमर्श और सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद ही लिया जाएगा.