बिहार के वित्त मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पोते का राज्य के सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना 1 जुलाई को हुई लेकिन यह आज सामने आई क्योंकि पुलिस ने अपहर्ताओं का पता लगाने के लिए इस मामले को दबाकर रखा था.
घटना की पुष्टि करते हुए सुपौल के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि यादव के नाती मनीष (11) का उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल लौट रहा था. वह सातवीं कक्षा का छात्र है.
पोरिका ने कहा, ‘वह प्राथमिक स्कूल का छात्र है और स्कूल के हॉस्टल में रहता है. हमारी रिपोर्ट के अनुसार उसका उस वक्त अपहरण कर लिया गया जब वह घर से हॉस्टल जा रहा था.’ उन्होंने कहा, ‘अब तक फिरौती की मांग नहीं की गई है. हम फिलहाल और कोई सूचना साझा करने में सक्षम नहीं होंगे. पुलिस बच्चे का पता लगाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है.’
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर समूचे जिले में छापेमारी की जा रही है. सुपौल पुलिस अन्य जिलों की पुलिस के साथ समन्वय कर रही है.
इस बीच, यादव ने कहा, ‘मेरे नाती का सुपौल में परसा में खुले एक नए कॉन्वेंट में दाखिला कराया गया है और वह जिले में पिपरा प्रखंड के तहत बेलौखरा गांव से अपने घर जा रहा था.’ उन्होंने कहा, ‘चिंता की एकमात्र बात है कि अब तक फिरौती की मांग नहीं की गई है. मुझे उम्मीद है कि पुलिस उसका जल्द पता लगा लेगी.’