scorecardresearch
 

बिहार के छपरा मेंं मूर्ति विसर्जन को लेकर झड़प, एक की मौत

बिहार के छपरा में रिविलगंज थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गांवों के बीच हिंसक झड़प हुई. झड़प के दौरान एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. इस दौरान जमकर पत्थर बाजी की गई और ट्रक में आग लगा दी गई. घटना का कारण मूर्ति विसर्जन में आर्केस्ट्रा पर गाने से जुड़ा है.

Advertisement
X
छपरा में मूर्ति विसर्जन को लेकर हुई झड़प
छपरा में मूर्ति विसर्जन को लेकर हुई झड़प

बिहार के छपरा में रिविलगंज थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गांवों के बीच हिंसक झड़प हुई. झड़प के दौरान एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गई और ट्रक में आग लगा दी गई. घटना का कारण मूर्ति विसर्जन में आर्केस्ट्रा पर गाने से जुड़ा है.

इस घटना में प्रशासन की लापरवाही का मामला भी सामने आया है. ज़िला प्रशासन के कोई भी आला अधिकारी मौके पर मौजूद नही थे. घटना के कई घंटों बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला किसी तरह शांत हुआ. बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना होने की संभावना पहले ही जताई गई थी.

दोनों गांवों के बीच हर साल मूर्ति विसर्जन को लेकर होने वाले विवाद के मद्देनजर इसका पूर्व आंकलन करते हुए मौजूदा जिला प्रशासन ने खतरे का आंकलन नहीं कर प्रशासनिक लापरवाही का परिचय दिया है. हर साल पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी विसर्जन के मौके पर यहां मौजूद रहते हैं. लेकिन इस बार कोई बड़ा अधिकारी या पुलिस बल नहीं था. जिसके चलते घटना इतनी बढ़ गई. सभी प्रशासनिक अधिकारी इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement