बिहार में मर्डर और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है. बिहार पुलिस ने सोमवार को 14432 नंबर जारी करते हुए कहा कि इस नंबर पर कॉल कर लोग एसटीएफ को सीधे गंभीर अपराधों और गिरोहों की जानकारी दे सकेंगे.
पुलिस की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि हेल्पलाइन पर की गई सभी कॉलों की निगरानी राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) द्वारा की जाएगी. इसमें कहा गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
बयान में कहा गया है कि इस नंबर पर केवल जघन्य अपराधों और उनमें शामिल अपराधियों से संबंधित जानकारी ही प्रदान की जा सकती है. इस नंबर पर मिली जानकारी के आधार पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा.
112, 15545, 1930 के बाद अब 14432
इससे पहले आपातकालीन हेल्पलाइन 112, निषेध हेल्पलाइन 15545 और साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 नंबर चल रहे हैं. क्राइम कंट्रोल के लिए यह अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.
हत्या मामले में नंबर 2 पर बिहार: NCRB
आपराधिक घटनाओं के मामले में देश भर में बिहार और यूपी की चर्चा होती है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक हत्या की घटनाओं के मामले में यूपी के बाद बिहार दूसरे नंबर पर है. यूपी में हत्या के मामले में साल 2022 में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए, वहीं दूसरे नंबर पर बिहार रहा.