डिप्टी सीएम तारकिशोर के साथ सीएम नीतीश कुमार (फोटो-PTI) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, विजिलेंस समेत वह विभाग रखें हैं, जिन्हें अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किया गया है, जबकि डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को वित्त, कॉमर्शियल टैक्स, पर्यावरण और वन, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास के साथ सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मिला है.
बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. अब फैसलों पर नजर है.
बिहार कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है. कैबिनेट के फैसलों पर सबकी नजर रहेगी. इस बीच हाजीपुर की घटना पर डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे.
जेडीयूः विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला मंडल
बीजेपीः तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, मंगल पांडे, रामसूरत राय, रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा
VIP: मुकेश सहनी
HUM: संतोष सुमन
अब बिहार में प्रोटेम स्पीकर मनोनीत किया जाना है. 23 नवंबर को बिहार की नई विधानसभा का पहला सत्र होगा. इस दौरान सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर मनोनित किया जाएगा जो नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद बिहार विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा. सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेतृत्व नंदकिशोर यादव को विधानसभा का स्पीकर बना सकती है.
बिहार की राजनीति की धुरी बन गए नीतीश कुमार और उनके चाहने वाले, या न चाहने वालों ने भी, कभी नहीं सोचा होगा कि समय ऐसी तस्वीरें भी दिखाएगा, जब साल 2000 में सात दिन के लिए मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल एनडीए के छोटे-बड़े नेताओं की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.