scorecardresearch
 

बिहार: भागलपुर में 100 लोगों से भरी नाव पलटी, पांच की मौत, कई लापता

बिहार के भागलपुर में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसा नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ. गंगा की उपधारा में नाव पलट गई.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हादसा
  • हादसे के वक्त नाव में सवार थे 100 लोग

बिहार के भागलपुर में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. हादसा नौगछिया के करारी तीनटंगा दियारा में हुआ. गंगा की उपधारा में नाव पलट गई. खेत मे काम करने वाले लोगों की माने तो नाव पर 100 लोग सवार थे. एसडीआरफ की टीम रवाना हो गई है. अभी तक पांच लाश मिल चुकी है, जबकि 15 लोगों की हालत नाजुक है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह तिनटंगा से कई लोग दियारा के लिए नाव से निकले थे. नाव में महिलाएं भी शामिल थीं. नाव महतो बहियार घाट से रवाना हुई तब हालात सामान्य थे. जैसे ही नाव दर्शनियां धार में गई वहां के तेज बहाव में भंवर में फंस जाने के कारण नाव पलट गई. जब हादसा हुआ, उस वक्त नाव में 100 लोग सवार थे.

आनन-फानन में खेत में काम कर रहे मजदूरों ने कुछ लोगों की जान बचाई, जिसमें से 15 की हालत नाजुक है. मौके पर स्थानीय प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना कर दी गई है. अभी तक पांच लाशों को बरामद किया जा चुका है, जबकि कई लापता हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

नाव पलटने के कारण गांव में अफरातफरी का माहौल है. घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव पर सवार अन्य लोगों का पता नहीं लगाया जा सका है. स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement