scorecardresearch
 

बिहार चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, 'सप्तर्षि' के जरिए जीत की रणनीति

बीजेपी ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं, जिनके ऊपर चुनावी रणनीति की तैयारी से लेकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश के हर बूथ केंद्र पर सात सदस्यों की एक कमेटी गठित करने को कहा गया है, जिसे सप्तर्षि का नाम दिया गया है.

Advertisement
X
बिहार बीजेपी
बिहार बीजेपी

  • कोरोना संकट के बीच बीजेपी ने शुरू की चुनाव तैयारी
  • बिहार में इसी साल के अंत में होने हैं विधानसभा चुनाव

कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछाई जाने लगी है. बीजेपी ने सूबे की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं, जिनके ऊपर चुनावी रणनीति की तैयारी से लेकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश के हर बूथ केंद्र पर सात सदस्यों की एक कमेटी गठित करने के लिए कहा गया है, जिसे सप्तर्षि का नाम दिया गया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिशा निर्देश पर पार्टी की बिहार प्रदेश इकाई ने सभी 243 जिलों में चुनाव प्रभारी भी नियुक्त कर दिया है. नवनियुक्त जिलों के चुनाव प्रभारियों को अपने अपने जिलों में चुनाव की तैयारी, राजनीतिक स्थिति और आगे की रणनीति पर एक विस्तृत रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल को सौंपना है. इस रिपोर्ट को बाद में जेपी नड्डा को सौंपी जाएगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने बूथ संगठन को भी मजबूत करने के लिए कमर कस लिया है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रदेश के सभी बूथों पर सात लोगों की एक कमेटी गठित करने को कहा गया है. इस बूथ कमेटी को सप्तर्षि नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा बूथ कमेटी में जातीय समीकरण का विशेष ख्याल रखने को लिए कहा गया है.

बूथ कमेटी में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के एक एक प्रतिनिधि को शामिल करने के लिए कहा गया है. पार्टी ने यह भी निर्देश दिया है कि इस कमेटी में युवा और महिलाओं को भी शामिल किया जाए. इस तरह से बीजेपी ने जातीय समीकरण को साधने की रणनीति बनाई है, क्योंकि बिहार के चुनावी रण में जाती का जबरदस्त खेल होता है. इसके अलावा बिहार में बड़ी तादात में दलित और ओबीसी मतदाता है, जिस पर आरजेडी की पकड़ मानी जाती है. बीजेपी ने बूथ कमेटियों के जरिए इन्हें साधने की रणनीति बनाई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल होने हैं, इसलिए बीजेपी ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अब चुनावी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिया है. पार्टी चाहती है इन गतिविधियों से कोरोना महामारी के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाया जा सके.

Advertisement
Advertisement